अगर आप कम दाम के शेयर में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो (Rakesh Jhunjhunwala share) में शामिल एक एक शेयर पर नजर रख सकते हैं।
एक्सपर्ट ने दिया 125 रुपये का टारगेट
एक्सपर्ट ने तमिलनाडु स्थित बैंक करूर वैश्य के टारगेट प्राइस ₹115 से ₹125 तक का रखा है और स्टॉक पर बाय रेटिंग दी है। बीएसई पर करूर वैश्य बैंक के शेयर 0.82% की तेजी के साथ 92.40 रुपये पर बंद हुए। स्टॉक ने आज ₹93.65 के हाई को छुआ है। यह 52 वीक हाई 96.20 रुपये के स्तर से कुछ रुपये दूर है। इसका मौजूदा मार्केट कैप
इस साल 100% चढ़ चुका शेयर
इस साल अब तक दलाल स्ट्रीट पर स्टॉक 100 फीसदी तक चढ़ चुका है। स्टॉक इस साल जनवरी की शुरुआत में ₹46.2 के स्तर के करीब था। हालांकि, एक साल में स्टॉक 25 अक्टूबर, 2021 को अपने ₹50.65 के स्तर से 82% से अधिक बढ़ गया। बता दें कि झुनझुनवाला दिसंबर 2015 से करूर वैश्य बैंक में निवेशक हैं।30 जून, 2022 तक राकेश झुनझुनवाला के पास करूर वैश्य बैंक में 3,59,83,516 इक्विटी शेयर या 4.5% थे। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, 25 अक्टूबर, 2022 तक, करूर वैश्य बैंक में झुनझुनवाला की हिस्सेदारी लगभग ₹333 करोड़ है।
No comments:
Post a Comment