दिल्ली के स्कूल कॉलेज हो सकते है बंद NCPCR ने जारी किया ये नोटिस नही जानते तो जानिए। - Siksha : siksha portal

Breaking

04 November, 2022

दिल्ली के स्कूल कॉलेज हो सकते है बंद NCPCR ने जारी किया ये नोटिस नही जानते तो जानिए।

 दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार को भी 'बहुत खराब' श्रेणी  बनी रही क्योंकि शहर का ऑवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 359 था. वहीं नोएडा में 444 का एक्यूआई दर्ज किया गया है. बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों को बंद करने की मांग उठ रही है

दिल्ली में इतना वायु प्रदूषण बढ़ गया है की दिल्ली का वायु प्रदूषण खतरे के काफी ऊपर है एयर क्वालिटी इंडेक्स (AIQ) 400 है दिल्ली सरकार ने किसी भी कंस्ट्रूशन पे रोक लग चुके है धूल को कम करने के लिए पिछले हफ्ते 150 मोबाइल स्मग एंटी स्मोक गन वाली गाड़ियां चलाई गई है और इसी वजह से प्रदूषण बढ़ने पर राज्य सरकार स्कूल को बंद करने की मांग कर रहे है 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद करने की मांग की है. एनसीपीसिआर अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को लेकर लिखकर एयर क्वालिटी इंप्रूव होने तक स्कूल बंद करने की मांग की है. 

दिल्ली में प्रदूषण के ख़तरनाक स्तर के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा चिंता का विषय है,अभी तक दिल्ली की राज्य सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है।
बच्चे स्कूल आने जाने में,खेल के मैदानों में ज़हरीली हवा के प्रकोप में हैं।
ये लापरवाही ग़लत है,इस पर
@NCPCR_ नोटिस जारी कर रहा है।

— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) November 2, 2022 rel="nofollow" target="_blank">NCPCR अध्यक्ष प्रियंका जी का ट्वीट



एनसीपीसीआर ने साथ ही वायु प्रदूषण के चलते सरकार से बच्चों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों के बारे में जवाब मांगा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'दिल्ली में प्रदूषण के ख़तरनाक स्तर के कारण स्कूली बच्चों की सुरक्षा चिंता का विषय है, अभी तक दिल्ली की राज्य सरकार ने इस पर कोई  निर्णय नहीं लिया है. बच्चे स्कूल आने जाने में, खेल के मैदानों में जहरीली हवा के प्रकोप में हैं. ये लापरवाही ग़लत है, इस पर @NCPCR_ ने नोटिस जारी किया है 


More blog - https://sikshalelo.blogspot.com/2022/11/2-rupee-note-sell-2.html

More post - https://sikshalelo.blogspot.com/2022/11/bigg-boss-16.html

Blog profile - https://sikshalelo.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment